Unnao आखिर जच्चा-बच्चा की मौत कैसे हुई जांच करने पहुंची पुलिस
नर्सिंग होम के कर्मचारियों की लापरवाही से बच्चा और जच्चा की मौत परिजनों ने लगाया आरोप
उन्नाव। जिले में नर्सिंग होम - नर्सिंग होम का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। मानक विहीन सैकड़ों नर्सिंग होम जगह जगह मिल जायेंगे। जो लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। अधिकारी मूक दर्शक बन कर नर्सिंग होम के अप्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ होता देख रहा है। इससे तो यह अच्छा पुराने समय में प्रसव के लिए गांव की दाई हुआ करती थी।जो प्रसव कराने में माहिर थी। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीखेड़ा खालसा निवासी नंद किशोर की कि पत्नी ज्योति 23 को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को हसनगंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया कराया ।जहां अप्रशिक्षित निजी डॉक्टर ने प्रसूता के साथ प्रसव के दौरान लापरवाही की। पति ने डाॅक्टर पर आरोप लगाया है कि बच्चे को खींच कर निकाला गया जिससे जन्मी बेटी की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। प्रसूता के गर्भ में रिसाव हो गया। हालत बिगड़ने पर क्लीनिक संचालक ने परिजनो को बगैर बताए अजगैन की दूसरी ब्रांच जय अब्बे नर्सिंग होम में रेफर कर दिया। जहां मंगलवार को प्रसूता की भी मौत हो गई।जच्चा-बच्चा की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक संचालक व स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। फौती सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की जांच शुरु की।
What's Your Reaction?