कानपुर। बरसात से शहर में जलभराव से त्रस्त सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अनोखा प्रदर्शन किया। अपनी कार के ऊपर नाव में बैठकर भ्रमण कर नगर निगम के विरुद्ध मोर्चा खोला। पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन पर कार का चालान कार दिया।
कानपुर शहर में शुक्रवार को बरसात के कारण जगह-जगह जलभराव की सयस्या उत्पन्न हो गई। जहाँ राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी नालियाँ चोक होने से निचले घरों में पानी घुस गया। शहर में नालियों की सफाई न होने से बाढ़ जैसा नजारा हो गया । नालियो की सफाई को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर निगम को जगाने के लिए अपनी कार पर नाव बांधकर हाथ में पतवार लेकर उसपर बैठकर प्रदर्शन किया । विधायक कार पर नाव रख कर सरसैया घाट से बड़े चौराहे तक हवा में चलाई नौका बड़े चौराहे पर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 2 हजार का चालान कर दिया
विधायक ने कहा कि करोड़ों का बजट पास होता है जो कागजों पर खर्च हो रहा है शहर में नालियों की सफाई नहीं हो रही है जिससे जगह जगह सडकों परबाढ़ जैसा नजारा है अबतो नाव से ही बजार घूमनी पडेगी।