Gajipur पुलिस ने 82 लाख की हेरोईन पकड़ी, दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Gajipur पुलिस ने 82 लाख की हेरोईन पकड़ी, दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
82 लाख की हेरोइन बरामद कर पुलिस ने दो तस्करों को पकडा।
गाजीपुर। अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने पी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। पुलिस ने स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 820 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ की आवाजाही चल रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर हीरोइन की तस्करी करके बाइक से दो युवक जा रहे थे। दो गाजीपुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया ।उनके पास से 820 ग्राम मादक पदार्थ मिला जानकारों ने हेरोईन बताया है। जिसकी बाजारी कीमत करीब 82 लाख रूपये बताई जा रही है। पूंछतांछ में तस्करों ने वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी ग्राम केशवपुर थाना मुहम्मदाबाद ,इन्द्रदेव कुशवाहा पुत्र स्व0 पराग कुशवाहा निवासी मदारपुर थाना जंगीपुर बताया है। बरामद बाइक को सीज करके दोनों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। एसपी ने क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम को सम्मानित किया है।
What's Your Reaction?