घटना स्थल की जांच करते एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ए एसपी शशि शेखर सिंह
उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के परेंदा गांव के बाहर पानी टंकी के नीचे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। गांव के मुख्य मार्ग के पास शव देख गांव में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी । हत्या की सूचना पर एसपी, एएसपी सीओ सफीपुर और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की ।बड़े भाई ने गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए गांव के लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है ।
थाना क्षेत्र के परेंदा निवासी शैलेंद्र सिंह (35) पुत्र रजेपाल सिंह कानपुर में मजदूरी करता था। पिता रजेपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शाम चार बजे घर से बाजार के लिए निकला था। गांव से एक किमी दूर राजाबाग बाजार जा रहा था । बाजार मार्ग पर गांव से पांच सौ मीटर दूर पानी की बंद टंकी के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव देख राहगीरों मे सनसनी फैल गई। राहगीरों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। युवक के कपड़े चप्पल व बेल्ट अस्त व्यस्त देख परिजनो ने हत्या की आशंका जाहीर की । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार योवक का गला दबाने से नाखून के निशान मिले हैं। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया । हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी रामआसरे चौधरी ने पहुंच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी । संदिग्ध हत्या पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे दिवंगत के परिजनों से पूछताछ की पिता ने बताया कि गांव के लोगों से विवाद चल रहा है जिसपर गांव के तनवीर ने दो माह पूर्व मेरे बेटों के विरुद्ध थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया था । इसी खुन्नस में उसकी गला दबाकर हत्या कर टंकी के पास फेक दिया । मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। पत्नी राधा बड़ी बेटी काजल (16)दो बेटे सत्यम सिंह गनेश सिंह रो रो कर बेहाल है ।