उन्नाव। सात समन्दर पार सऊदी अरब मे भारतीय चालक की संदिग्ध परिस्थियों मे मौत हो गई थी युवक एक कम्पनी में बतौर चालक की नौकरी में कार्यरत था मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो शव वापस लाने के लिये सोशल मीडिया पर व उच्चाधिकारियों सहित विदेश मंत्रालय से शव वापस गाँव मंगाने के लिये गुहार लगायी जिस पर मंत्रालय द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुये औपचारिकतायें पूरी करते हुये सोमवार की दोपहर को शव गांव पहुंचा तो स्वजनों में कोहराम मच गया मृतक के परिजनों ने देर शाम परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
आसीवन थाना क्षेत्र के गाँव मल्हौली सरदार नगर निवासी विनोद कुमार पुत्र राम बिलास उम्र 23 वर्ष दीपावली के बाद कमाने के लिये सऊदी अरब गया था जहां उसे एक कम्पनी में चालक की नौकरी मिली थी चार दिन पहले सूचना मिली कि बेटे की मौत हो गयी मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया स्वजनों ने आरोप लगाया कि जिस कम्पनी की गाड़ी चला रहा था उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे की जान ले ली स्वजनों के सामने सात समन्दर पार दूसरे देश से शव वापस लाने की समस्या खड़ी हो गयी तो सोशल मीडिया पर भारत सरकार व उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी मामले की गंभीरता को देखते हुये विदेश मंत्रालय द्वारा मृतक युवक के शव को वापस लाने की व्यवस्था की गयी सोमवार को शव गांव पहुंचा तो आसपास गांव के लोग भी बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई स्वजनों ने दुखी मन से देर शाम परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।मृतक आठ भाई बहनों के बीच तीसरे स्थान पर था बड़े भाई मनोज कुमार, अनुज कुमार छोटा अनुरोध है चार बहनों में सभी की शादी हो चुकी है पिता की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है मां बिलासा सहित सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।