निर्माणाधीन गोसंरक्षण केंद्र में गोवंश सुविधाओं से वंचित
आधी अधूरे निर्मित गोशंरक्षण केंद्र में 70 गोवंशो को बंद किया गया।
उन्नाव । आधी अधूरे निर्मित गोशंरक्षण केंद्र में 70 गोवंशो को बंद किया गया। बिजली, पानी, चारे व बाउंड्रीवाल गोदाम के बिना गोशाला को चालू कर दिया गया। केयर टेकर ने अव्यवस्था की बात बताया। एडीओ पंचायत ने गोशाला निर्माणाधीन होने का हवाला दिया है।
ब्लाक सरोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्जौरा में गोशंरक्षण केन्द्र बनाया गया है। आधे अधूरे गो संरक्षण केन्द्र में 70 मवेशियों को रखा गया है केयर टेकर मुनेश्वर ने बताया कि गोशाला में चारे के लिये गोदाम नहीं बना है जिससे चारा खुले आसमान में पड़ा रहता है। तपती गर्मी में मवेशियों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। वहीं चारों ओर सुरक्षा के लिए तारों की बाड नहीं लगाई गई है जिससे मवेशी बाहर भाग जाते हैं उन्हें खूंटे में बांधकर रखना पड रहा है। पीने के लिए टैंक न होने से इंडिया मार्का हैंडपंप से बाल्टियो द्वारा मवेशियों को पानी पिलाना पड़ रहा है। चारा मशीन न होने से खड़ा चारा खिलाने को मजबूर हैं। साफ सफाई न होने से मवेशियों के नीचे गंदगी व्याप्त है। पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 70 मवेशी चिन्हित कर गोशाला में रखे गये हैं। उनका नियमित परीक्षण किया जा रहा है गोशाला में सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए ब्लाक अधिकारी जिम्मेदार हैं। वहीं एडीओ पंचायत विनोद कुमार ने बताया कि गोशाला निर्माणाधीन है अभी गोदाम नहीं बन पाया है ग्राम विकास अधिकारी सुब्रत को जल्द गोदाम बनवाने के निर्देश दिया है
What's Your Reaction?