आकाशीय बिजली ने परिवार की जीविका सहित महिला की ली जान
आकाशीय बिजली ने परिवार की जीविका सहित महिला की ली जान
उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र उमरा गांव में आसमानी आफत ने परिवार की जीविका सहित ग्रह लक्ष्मी को मौत की नीद सुला दिया। आकाशीय बिजली से 15 बकरियां एक भैस सहित महिला की मौत हो गई। खेत में पेड़ के पास पडे शवों को देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मवेशियों का परीक्षण कराकर दफन करवा दिया।
थाना क्षेत्र के उमरा के मजरा दरियाखेडा निवासी राजेंद्र रावत की पत्नी गीता मवेशियों का पालन करके घर की जीविका चलाती है। शनिवार को करीब बीस बकरियां और मवेशी चराने खेतों की तरफ गई थी। दोपहर को अचानक काले बादलों के साथ बरसात होने लगी है बारिस से बचने के लिए गीता बकरियों और मवेशियों को लेकर एक पेड़ के नीचे चली गई। क्या पता था कि पेड़ के नीचे उसकी मौत इंतजार कर रही थी। अचानक हजारों वोल्ट की आकाशीय बिजली की करंट तड़पते हुए पेड़ से टकरा गई। उसी करंट की चपेट में आकर पंद्रह बकरियां एक भैस और गीता आ गई। हाईटेंशन करंट ने सभी को मौत की नीद सुला दिया। पेड़ पर बिजली गिरने की सूचना आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की भीड लग गई किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी उनके पास पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृत मवेशियों के शवों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर दफन करवा दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने दैवीय आपदा के तहत रिपोर्ट साशन को भेज दिया है।
What's Your Reaction?