मांगी नाव न केवट आना प्रसंग सुन श्रोता हुए अभिभूत
मांगी नाव न केवट आना प्रसंग सुन श्रोता हुए अभिभूत
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, व्यास जी श्री छोटे सरकार शोभन द्वारा बाबा जंगलेश्वर धाम परियर में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में राम केवट संवाद की व्याख्या कर मनोरम दृश्य उपस्थित कर दिया | जिसे सुन श्रोता बहुत ही अभिभूत हो गये |
बाबा जंगलेश्वर धाम परियर में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में आज व्यास जी श्री छोटे सरकार शोभन ने अपने मधुर वाणी द्वारा केवट राम संवाद का बेहद सजीव चरित्र चित्रण कर अत्यंत सुखद व मनोरम दृश्य उपस्थित कर दिया मानों भक्तों को त्रेतायुग में लाकर खड़ा दिया हो |
श्री राम कथा में सभी के लिए खास आकर्षण का केंद्र तबले पर संगत कर रहा छोटा उस्ताद केशव अवस्थी बना हुआ है | जिसकी तबले पर थिरकती नन्ही नन्ही उंगलियाँ मानों स्वतः ही चल रही हो |
श्री राम कथा में आज इस धर्म स्थल पर दिनेश तिवारी मोमिनपुर जीतेन्द्र सिंह रायपुर, अनिल तिवारी, अशोक दुबे, जीतेन्द्र गौड, राघवेन्द्र जी, सुभाष तिवारी मोमिनपुर आदि ने बाबा जंगलेश्वर जी का आशीर्वाद लिया |
What's Your Reaction?