जगह-जगह तिरंगा फहरा कर धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Jan 26, 2026 - 19:21
 0  15
जगह-जगह तिरंगा फहरा कर धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

जगह-जगह तिरंगा फहरा कर धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस 

महेश राजपूत की रिपोर्ट 

चकलवंशी | उन्नाव।

विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत बंदा खेड़ा व शंकर खेड़ा गांव में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडारोहण कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया। पूरे क्षेत्र में तिरंगा लहराता नजर आया और वंदे मातरम् व भारत माता की जय के जयकारों से वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

वहीं जंगली खेड़ा विद्यालय में झंडारोहण के पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मधुर वाणी में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए तथा आकर्षक देशभक्ति झांकियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर रामप्रकाश यादव, जगदीश सिंह, अखिलेश, मुनेंद्र सिंह, अमन यादव, शोभित यादव, श्याम सुंदर सहित दूर-दराज से आए अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बंदा खेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बेचेलाल, पूर्व प्रधान इंद्रेश सिंह, पूर्व प्रधान अनिल मिश्रा, देवेंद्र सिंह, जलालुद्दीन, मन्नू, शाहवान, रामचंद्र, आशाराम, हरि श्याम शुक्ला सहित कई सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं शंकर खेड़ा गांव में ग्राम प्रधान बेचेलाल, अवनीश, श्याम सिंह, रमेश, परमेश, गंगाराम, बलराम, सुनील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर गणतंत्र दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow