नौ दिवसीय श्री राम कथा में हुआ सती का कुम्भज ॠषि से कथा श्रवण का प्रसंग
नौ दिवसीय श्री राम कथा में हुआ सती का कुम्भज ॠषि से कथा श्रवण का प्रसंग
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, परियर में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में आज सती का कुम्भज ॠषि द्वारा राम कथा सुनने का प्रसंग सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध|
उन्नाव, विकास खण्ड सिकंदरपुर सिरोसी के ग्राम परियर में चल रही श्री राम कथा में आज दूसरे दिन की कथा में व्यासजी छोटे सरकार शोभन द्वारा सती का कुम्भज ॠषि द्वारा कथा सुनना और शिव जी द्वारा श्री राम की महिमा का वर्णन व उसके फल का मनमोहक वर्णन किया गया | सती के कथा से सन्तुष्ट न होने पर भगवान भोलेनाथ ने कहा
हुइयही सोई जो राम रचि राखा
को कोई तर्क बढावई साखा
भगवान श्री राघवेंद्र सरकार की कथा सागर में सैकड़ों भक्तों ने डुबकी लगाई | कथा विश्राम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया |
What's Your Reaction?