Unnao news सांसद साक्षी महाराज ने कोरारी कलां गांव में शीतकालीन चौपाल में सुनी समस्याएं

गोशाला का लोकार्पण, शीतकालीन चौपाल, कम्बल वितरण

Jan 5, 2025 - 20:47
 0  204
Unnao news सांसद साक्षी महाराज ने कोरारी कलां गांव में शीतकालीन चौपाल में सुनी समस्याएं

उन्नाव । मियागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत कोरारी कला में सांसद साक्षी महाराज ने अस्थाई गोशाला का लोकार्पण किया। उसके बाद चौपाल में जन समस्याओं को सुना। वहीं ठंड के मौसम में कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम, ग्राम प्रधान व लेखपाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। 

ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरारी कला में प्रधान श्रीमती छेदाना से 100 गोवंशो की छमता की नव निर्मित अस्थाई गोशाला का रविवार को सांसद साक्षी महाराज ने फीता काट लोकार्पण किया । गोशाला में मौजूद मवेशियों को फल खिलाकर उन्हें माला पहनाई । इसके उपरांत गाव की प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्रामीणों ने रनागढ़ी- मार्ग की दुर्दशा बताकर निर्माण कराने की मांग की वही ग्रामीणों ने 

रेलवे अंडर पास सही से न बनाए जाने की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि पानी भरने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है गाव सलेमपुर निवासी रजोले ने गंगा एक्सप्रेस वे में भूमि चिंहित न होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा फसल खोद डालने की शिकायत की । 

 टेनई गाव निवासी रीता सहित अन्य महिलाओं ने आवास की मांग की जिस पर सांसद ने पंचायत अधिकारी अनूप सिंह से सही से सर्वे कर पात्रों को आवास देने के निर्देश दिए । समित के सचिव द्वारा खाद वितरण गड़बड़ी की शिकायत पर एस डी एम रामदेव निषाद से जाच कर कार्यवाई के निर्देश दिए ।

इस मौके पर सांसद ने लगभग 200 लोगो को कम्बल वितरण कर भाजपा की सरकार को सभी के हितों की सरकार बताकर मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाए गिनाई ।उन्होंने सरकार द्वारा अयोध्या , काशी मंदिर व कुंभ मेला देने की भी उपलब्धित गिनाई । 

इस मौके पर सांसद के अलावा विधायक बम्बा लाल दिवाकर , एस डी एम रामदेव निषाद ,नायब तहसीलदार पीयूष भार्गव, प्रधान छेदाना देवी ,प्रतिनिध राधेश्याम लोधी, जे ई राकेश कुमार श्रीवास्तव , ए डी ओ ए जी रामकिशोर वर्मा , ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप सिंह भदौरिया मौजूद थे ।लेखपाल महेन्द्र यादव, रामतेज, फूलचंद्र रावत,. रामकेशन, लालबहादुर, राजेश लोधी, छंगाराम रावत, फतेहबहादुर गौतम, श्यामलाल, रामलखन लोधी, राकेश लोधी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow