Unnao news धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया

बाल विकास परियोजना के केंद्रो पर बाल मेले का आयोजन

Nov 15, 2024 - 11:55
 0  2
Unnao news धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया

उन्नाव ।जिले में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। अलग अलग विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल मेले का योजन किया गया। नौनिहाल बच्चों को तरह तरह के खिलौने से खेल खिलाया गया। छात्रों ने खेल के साथ शिक्षा का आनन्द लिया। वहीं प्रतिदिन बच्चों को केन्द्र पर भेजने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक और अभिभावक सहित छात्र मौजूद रहे।

ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के चकलवंशी, मेथीटीकुर, मेहरवानखेडा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना ने तीन से छह वर्ष के बच्चों को फाइवर की कुर्सी मेज उपलब्ध कराया है। वहीं सैकडो प्रकार के खिलौने केन्दो पर भेज दिया गया है। गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन कराया गया। अक्षर ज्ञान से लेकर बच्चों को खिलौने से रिझाया गया अन्य खेल खेलाया गया है इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना देवी, प्रेमलता सिंह, हंसा देवी, गीता शुक्ला ने अलग अलग अपने केन्द्रों पर बाल मेले का आयोजन किया है वहीं प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि शाशन की मंशा के अनुसार बच्चों को प्रतिदिन केन्द्र पर भेजने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पं. जवाहरलाल नेहरु को याद किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow