Unnao news सड़क पर अवैध अतिक्रमण से होते रहते हैं हादसा अधिकारियों की अतिक्रमण पर नहीं पड़ती है नजर
आमने-सामने-बाइक-में-टक्कर-दो-घायल

सड़क पर अवैध अतिक्रमण से होते रहते हैं हादसा अधिकारियों की नहीं पड़ती है अवैध अतिक्रमण पर नजर
चकलवंशी । माखी थाना क्षेत्र के भूमेश्वर-सरोसी मार्ग पर फिरोजपुर कलां गांव के पास दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के पन्नाखेडा निवासी सचिन पुत्र गांधी रावत बाइक से चकलवंशी से गांव की ओर जा रहा था। सामने से गंगाघाट निवासी निशाद रजा पुत्र मेराजुद्दीन बाइक से चकलवंशी की ओर जा रहा था। फिरोजपुर कलां गांव के पास मोड़ पर दोनों बाइकों की भिडंत हो गई। बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
रोड पर अतिक्रमण होने के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं इससे पहले भी ग्राम गुलाब खेड़ा में रोड पर अतिक्रमण होने के कारण एक युवक की मौत हो चुकी है अब देखना यह है कि इस अतिक्रमण पर किसी अधिकारी की नजर पड़ेगी या फिर और बड़ी घटना होने का इंतजार करेंगे वहीं
चकलवंशी-बिठूर मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव के पास ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई बोलेरो सवार मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
What's Your Reaction?






