Unnao crime भतीजे के हमले से वृद्ध चाची की मौत
आम के बाग की धुलाई के दौरान चाची और भतीजे में कहासुनी के बाद हमला
उन्नाव । मामूली कहा सुनी में भतीजे ने वृद्ध चाची के सर पर हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल वृद्धा ने इलाज के दौरान लखनऊ केजीएमयू अस्पताल में दम तोड़ दिया। आम के बाग की धुलाई कराने को लेकर चाची व भतीजे में कहासुनी हुई थी। नातिन ने पुलिस को सूचना दी पूलिस मामले की जांच कर रही है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रफीगढ़ी गांव निवासी श्याम कली (70) पत्नी स्व. दर्शन सिंह बागवानी करती है। बुधवार सुबह अपनी बहन के बेटे सुनील के साथ टैंकर से आम के बाग की धुलाई करवा रही थी। तभी उसका भतीजा बाबू सिंह वहां पहुंचा और धुलाई कराने से मना किया। इसे लेकर वृद्ध चाची से कहासुनी हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित बाबू ने खेत बराबर करने वाले लकड़ी के करहा में लगे डंडे से वृद्धा के सिर पर वार कर दिया।
हमले से वृद्धा गम्भीर रुप से घायल हो गई। जानकारी मिलने पर नातिन पूनम उसे हसनगंज सीएचसी ले गई । जहां डाॅक्टर ने नाजुख हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
मौत की सूचना मिलने पर उसकी दोनों बेटियों में कोहराम मच गया। नातिन पूनम ने बताया कि उसकी नानी के पास तीन बीघा आम का बाग व खेत है। इसकी देखरेख उनका भतीजा बाबू करता था।
इस वर्ष नानी श्यामकली बाग व खेतों की देखरेख स्वयं कर रही थी। इसी खुन्नस में बाबू ने उस पर हमला कर दिया। पूनम की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
वृद्धा की दो बेटियां वीरमति व ज्ञानवती का रो-रोकर बेहाल है। कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि प्रार्थनापत्र के आधार पर मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मौत होने की जानकारी मिली है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी
What's Your Reaction?