Unnao crime बारह दिन बाद सड़ा गला शव फांसी पर लटका मिला
पिता ने शव की पहचान की मोबाइल रिचार्ज कराने गया था।
उन्नाव । बारह दिन बाद किशोर का शव फांसी पर लटका मिला। शव पूरी तरह से सड गया था उसकी पहचान करना मुश्किल हः रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच कराकर शव मोर्चरी भेज दिया है। गुमशुदा का पोस्टर चस्पा में हुलिया मिलान कर रहा है। पिता ने अपने बेटे के रुप में पहचान कर ली है।
माखी थाना क्षेत्र के जरेलिया गांव के पास दूर बाग में जंगली पेड़ में किशोर का शव फंदे पर लटका मिला। मंगलवार को ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि मढिया निवासी सर्वेश के बाग में फांसी पर एक शव लटका है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 12 दिन पुराना सडा गला शव रस्सी से फांसी पर लटका मिला है।युवक काली शर्ट, नीली जींस, काले जूते कत्थई रंग की अंडरियर पहने हुए है। फोरेंसिक टीम से जांच करा कर साक्ष्य संकलित किया। उसको कब्जे में ले लिया गया है। शव को पहचान कराने के लिए मोर्चरी रखवा दिया गया है।
वही ग्रामीणों में चर्चा है कि शव से लगभग दो सौ मीटर दोपुला चौराहे पर गुमशुदा युवक का पोस्टर चश्पा है उसमे लिखी हुलिया के अनुसार युवक का पहनावा उसके अनुरुप है एक नीली साइकिल भी उसके साथ है।दस दिन पहले नीली साइकिल ग्रामीणों को सड़क पर मिली है। गुमशुदा के पिता रामचन्द्र अजगैन थाना क्षेत्र के संदाना के मजरा बक्तौरीखेडा निवासी ने बताया कि बेटा 24 अक्तूबर से लापता है। उसके लिए गुमशुदा दर्ज कराया है।मोर्चरी में कपड़े और मोबाइल से उसकी पहचान की है।
What's Your Reaction?