Unnao crime पल भर की क्रोधाग्नि ने परिवार को तहस नहस कर दिया
पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी फांसी पर लटक कर आत्म हत्या कर ली। दौ नौनिहाल बच्चों का जीवन अधर में

उन्नाव में दंपती की दर्दनाक मौत: पति ने पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या, दो मासूमों से उजड़ा परिवार
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू कलह और दहेज विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हथौड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। इस भयावह दृश्य के दौरान दंपती के दो मासूम बेटे बरामदे के कोने में दुबककर सबकुछ देखते रहे। घटना के बाद आरोपी पति ने फरार होकर अगले दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, लालताखेड़ा निवासी राजेश लोधी, जो टाइल्स लगाने का काम करता था, की शादी छह वर्ष पहले आसीवन थाना क्षेत्र के अजमतनगर निवासी सीमा (28) से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, दहेज की मांग को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। बुधवार सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में राजेश ने हथौड़ी उठाकर पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर हालत में परिजन सीमा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपी राजेश मौके से फरार हो गया। विवाहिता के पिता रामकुमार ने दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी, जिसके आधार पर राजेश सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में लिया और अन्य आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित कीं। वहीं, सीमा की बहन पूनम ने बताया कि ससुराल पक्ष ने पुलिस पहुंचने से पहले खून के धब्बे साफ कर दिए और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की।
गुरुवार सुबह गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर पेड़ से राजेश का शव फांसी पर लटका मिला। उसकी आत्महत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई। एक पल के आवेश ने पूरा परिवार तबाह कर दिया। अब दोनों मासूम बेटे सार्थक और नमन पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।
घटना की जानकारी पर हसनगंज एसडीएम प्रज्ञा पांडेय, बांगरमऊ सीओ संतोष सिंह, निरीक्षक अरविंद पांडेय व ज्ञानेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने दोनों बच्चों को सरकारी सहायता दिलाने और निराश्रित योजना से जोड़े जाने का आश्वासन दिया। मायके पक्ष के विरोध के बाद पति की मौत की पुष्टि और गिरफ्तारी की कार्रवाई के उपरांत परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
गांव में इस हृदय विदारक घटना से माहौल गमगीन है। हर किसी की आंखें नम हैं, एक पल की क्रोध और कलह ने न केवल दो जिंदगियां छीनीं बल्कि दो मासूमों से उनका भविष्य भी छीन लिया।
What's Your Reaction?






