Unnao accident एक्सप्रेस वे पर कोहरा बन रहा यमराज
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार सवार चार लोगों की मौत
घने कोहरा से एक्सप्रेस-वे बने यमराज, उन्नाव में दर्दनाक हादसे में चार की मौत
उन्नाव। घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे जानलेवा साबित हो रहे हैं। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 240 पर हवाई पट्टी के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मोहल्ला व थाना मोदीनगर निवासी अशोक अग्रवाल (57) पुत्र संतोष अग्रवाल, आकाश अग्रवाल (35) पुत्र विनोद अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल (20) पुत्र सतीश अग्रवाल सहित एक अन्य व्यक्ति फॉर्च्यूनर कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे। देर रात घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया। हादसे के बाद कुछ देर तक एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
इसी तरह मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां सात वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कुछ वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लगातार हो रहे हादसों ने कोहरे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर सफर को बेहद खतरनाक बना दिया है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और गति नियंत्रित रखने की अपील की है।
What's Your Reaction?