Unnao खाकी वर्दीधारी युवक सलाखों के पीछे क्यों गया

ढाई हजार की वर्दी से नकली पुलिस बनकर लोगों पर रौब दिखाता मिला

Jul 15, 2023 - 11:31
 0  995
Unnao खाकी वर्दीधारी युवक सलाखों के पीछे क्यों गया
सलाखो के पीछे तथाकथित वर्दीधारी

Welive24

उन्नाव। खाकी वर्दीधारी तथाकथित दीवान सलाखों के पीछे पहुंचा। पुलिस का रौब दिखाते लोगों पर दबाव बना रहा था। हसनगंज पुलिस ने संदिग्ध पुलिस को गिरफ्तार कर पूंछतांछ करने पर अपने को मजदूर बताया। पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मोहिनी खेड़ा के पास युवक खाकी वर्दी में लोगों पर रौब दिखा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उससे पूंछतांछ की खाकी वर्दीधारी ने पहले बताया कि रायबरेली के महराजगंज थाने में दीवान के पद पर तैनात है। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगाया था और सीने पर विमलेश कुमार की पीएनओ नम्बर 162350556 की नेम प्लेट लगाये था। संदिग्ध दीवान को पुलिस थाने ले गई जहाँ पुलिसिया पूंछतांछ में उसने सच्चाई स्वीकार करते हुए बताया कि हरदोई जिला के बेनीगंज देहात थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी विमलेश पुत्र गइलू जो लखनऊ में मजदूरी करता है। लखनऊ से ढाई हजार रुपये में वर्दी खरीदा और वहीं नेमप्लेट व पुलिस वर्दी का सामान लिया था। जिससे आने जाने में किराया न पड़े और अवैध काम करने वाले डर कर कुछ रुपया दे सके। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके विरुद्ध 171,420, 467,462,471 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शनिवार को उसे कोर्ट भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow