जमीन ने ली वृद्ध की जान - पैत्रक जमीन का विवाद चल रहा था
जमीन ने ली वृद्ध की जान - पैत्रक जमीन का विवाद चल रहा था
उन्नाव । पैत्रक जमीन के विवाद में घटना के बाद जागी पुलिस ने जानलेवा हमला मारपीट और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज की। माखी थाना क्षेत्र के पवई गांव में जमीन का विवाद न सुलझने से आहत वृद्ध ने अपने पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली थी। आग से झुलसे वृद्ध को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां नाजुक हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया था जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने जान से मारने की कोशिश में रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया था।
थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी विजय शंकर अग्निहोत्री पुत्र बालकृष्ण अग्निहोत्री वर्तमान में सिविल लाइन मौहारी बाग उन्नाव में रहते थे। उनकी गांव में पैत्रक जमीन है । पडोसी रमेश तिवारी उर्फ राजन पुत्र हरी प्रसाद को प्रधानमंत्री आवास मिला है 12 अप्रैल को रमेश तिवारी आवास निर्माण के लिए नीव भराई करा रहा था। विजयशंकर ने उसका विरोध किया जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई ।इनके भाई अरुण कुमार उर्फ भैयालाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बड़े भाई विजय शंकर जब विवादित पडोसियो से जमीन के विषय में बात कर रहे थे इसी दौरान राजन उर्फ रमेश, महेश उर्फ़ नान-नान, रामबाबू व इनकी बहन माया ने भाई को जमकर मारा पीटा और राजन ने माचिस की तीली से भाई के कपड़ों में आग लगा दी। जिससे भाई गंभीर रूप से झुलस गया पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नाजुक हालत में डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
थाना प्रभारी रामआसरे चौधरी ने बताया कि विजय शंकर अग्निहोत्री के भाई अरुण कुमार की तहरीर पर एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट तरमीम की जायेगी
What's Your Reaction?