Unnao बीमारी से छुब्ध युवक ने गंगा में लगाई छलांग पानी में खोज जारी
पेट के आपरेशन से परेशान था पुलिस ने गोताखोर एनडीआर एफ खोजबीन कर रही है
उन्नाव । बीमारी से छूब्ध युवक ने पुल पर से गंगा में छलांग लगा दी। युवक पेट की बीमारी से परेशान था आपरेशन के बाद उसके पेट में मल थैली पड़ी थी। परिवार के साथ गंगा में प्रसाद चढ़ाने के बहाने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर व एन डी आर एफ की मदद से युवक की तलाश शुरु की ।
थाना क्षेत्र के भड़सर नौशाहरा गांव निवासी सुभाष गौतम (21) पुत्र रामदास पेट की बीमारी से परेशान था।एक जुलाई को उसने पेट का आपरेशन कराया था डाॅक्टर ने पेट में मल की थैली लगा दी थी। बीमारी से छुब्ध युवक सोमवार को गंगा में प्रसाद चढ़ाने की इच्छा जाहिर की। भाई विकास व माँ रामकली के साथ बाइक से सुबह साढ़े सात बजे घर से गया था। विकास ने बताया कि सुभाष एक सप्ताह से कह रहा था कि स्वप्न में गंगा माँ प्रसाद चढ़ाने को कह रही हैं। सुभाष की जिद पर जब साढ़े आठ बजे के करीब गंगा पुल पर पहुँचे तो बीच पुल पर सुभाष प्रसाद चढाने के लिए विकास को फूल लाने के लिए भेज दिया। जब वह फूल लेकर वापस आया तो उसके सामने ही सुभाष गंगा में कूद गया। विकास ने बताया कि सुभाष उसके साथ दिल्ली में रंगाई पोताई का काम करता था। दो माह पहले वह घर आया था। 24 जून को उसके पेट में तकलीफ हुई थी। बाँगरमऊ, उन्नाव, कानपुर में ईलाज कराने के बाद आंत फटने के कारण लखनऊ मेडिकल कालेज में आपरेशन हुआ था। 23 जुलाई को अस्पताल से घर आ गये। विकास ने कहा कि सुभाष को आपरेशन के बाद पड़ी मल थैली से काफी परेशानी थी। घर वाले शीघ्र थैली हट जाने की बात कहकर आश्वासन देते थे। प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि विकास की सूचना पर क्षेत्रीय गोताखोर , एन डी आर एफ की टीम की मदद से तलाश की जा रही है। गंगा में पानी अधिक होने के कारण उसकी खोज करने में परेशानी हो रही है।समाचार लिखे जाने तक युवक की खोज की जा रही है।
What's Your Reaction?