Unnao newsतावाब में भरे बरसात के पानी में एक बच्ची की डूबकर मौत

एसडीएम सफीपुर रामदेव निषाद ने दैवीय आपदा के तहत सहायता दिलाने क् आस्वाशन दिया

Jul 23, 2023 - 07:16
 0  270
Unnao newsतावाब में भरे बरसात के पानी में एक बच्ची की डूबकर मौत
जांच पडताल करती पुलिस

Welive24

उन्नाव । बरसात के पानी से भरे तालाब में एक बच्ची की डूब गई ।बालिका गांव के बच्चों के साथ मवेशी चराने गई थी। साहसी बच्चों ने उसे बाहर निकाल कर परिजनों को जानकारी दी सूचना परिजन उसे निजी चिकत्सक के यहाँ ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम सफीपुर मौके पर पहुंच कर दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।

सफीपुर तहसील के माखी थाना क्षेत्र के भदनी निवासी संजय की आठ वर्ष की बेटी रुची राजपूत कक्षा तीन की छात्रा थी। शनिवार को अपरान्ह तीन बजे के बाद मवेशियों को खदेड़ने गई थी। गांव से पांच सौ मीटर दूर डगहरी तालाब में बरसात का पानी भरा है। मवेशी तालाब में चली गई जिन्हे खदेड़ने के समय तालाब के पास गई पैर फिसल जाने से पानी में डूब गई। कुछ देर बाद बच्ची को उतराते देख साथी बच्चों ने उसे निकाला और परिजनों को सूचना दी। सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान पति रंजीत कुमार ने तहसील प्रसाशन को सूचना दी। जानकारी होने पर एसडीएम सफीपुर रामदेव निषाद ने पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि दिलाने का आस्वाशन दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार धीरेश सिंह कानून गो रामलाल प्रजापति, लेखपाल दयाराम पाल, रमेश चन्द्र ने आवस्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट साशन को भेज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow