उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज में महिला की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या। ग्यारह वर्ष के बेटे के सामने हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया।कुल्हाड़ी से हमला होते देख एकबार बेटा सहम गया फिर हिम्मत करके माँ को बचाने में बेटा चोटहिल। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी रामसिंह कुशवाहा पत्नी रिंकी (40) वर्ष व बेटे आयुष 11 वर्ष के साथ रहता था। 10 सितम्बर 2023 दिन रविवार को सुबह पति रामसिंह शौचक्रिया करने बाहर गया था। पति ने बताया कि चश्मदीद बेटे आयुष के अनुसार पड़ोसी हत्यारे अनिल ने घर में घुसकर उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला पर ताबड़तोड़ कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना बेटे आयुष के सामने हुई। बेटे ने मां को बचाने का प्रयास किया जिससे बेटा भी घायल हो गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की निशान देही पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है। मोहल्ले वासियों में प्रेम प्रसंग की चर्चा है। महिला के प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है