Unnao News क्या हुआ कि दामाद ने ससुर पर सिलबट्टे से हमला कर उतारा मौत के घाट

पति पत्नी की मार पीट मे बेटी को बचाने पहुंचा पिता ,दामाद ने सिलबट्टे से हमला कर ससुर की हत्या कर दी

Sep 3, 2023 - 15:42
 0  253
Unnao News क्या हुआ कि दामाद ने ससुर पर सिलबट्टे से हमला कर उतारा मौत के घाट
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस
सिलबट्टे से हमला कर दामाद ने ससुर को मौत के घाट उतारा । बेटी व दामाद में किसी बात को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचा था बेटी का पिता, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी दामाद मौके से भाग निकला। पत्नी ने दामाद के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के के उन्नाव जिला के मौरांवा थाना क्षेत्र के गालिबपुर के मुजरा छोटा खेड़ा निवासी बिंदा प्रसाद (45) पुत्र हीरालाल  किसानी करता था। बिंदा प्रसाद ने अपनी बेटी काजल का विवाह लखीमपुर खीरी जिला के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के कोईया मदारपुर निवासी अजय उर्फ सुशील पुत्र गुलशन के साथ किया था। परिजनों के अनुसार 15 दिन पूर्व उसकी बेटी काजल व दामाद अजय और सुशील आए थे 3 सितम्बर 2023 दिन रविवार को किसी बात को लेकर बेटी और दामाद में विवाद हो गया जिससे नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दामाद द्वारा बेटी को पिता हुआ देख पिता विद्या प्रसाद भी बचाव करने पहुंचा गुस्से में दामाद अजय और सुशील ने पास ही पड़े सिलबट्टे को उठाकर ससुर के सर पर कई बार कर दिए जिससे ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने उसे निजी चिकत्सक को दिखाया। डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी भुवन सिंह मौर्य शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ पुरवा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु की। इस बीच दामाद मौका पाकर भाग निकला। सास ने दामाद के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है पुलिस दामाद की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow