Unnao news सास-ससुर ने बहू का किया कन्या दान अनोखी पहल
विधवा बहू का सास-ससुर ने पूनर्विवाह कर अनोखी पहल शुरू की

उन्नाव। जिले में दम्पति ने समाज में व्याप्त अंध विश्वास व लोकलाज को दरकिनार कर अपनी विधवा बहू का पुनर्विवाह किया।वैवाहिक रस्म में रिस्तेदार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। लोगों ने दम्पति की प्रसंसा की कि जवान बहू को नई जिंदगी दी। एक वर्ष पूर्व दम्पति के बेटे की मौत हो गई थी।
ब्लाक हिलौली क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपती ने के बेटे की शादी एक स्वजातीय युवती से हुई थी। अभी नवविवाहिता की मेंहदी नहीं छूटी थी कि एक वर्ष पूर्व मार्ग दुर्घटना में पति की मौत हो गई थी।
नव विवाहित बेटे की मौत के एक साल बाद विधवा बहू का दर्द देखा नहीं जा रहा था। विवाहिता के सास ससुर ने बहू का पुनर्विवाह का मन बनाया और नाते रिस्तेदारो से चर्चा शुरू की। लोगों ने कई प्रकार के ताने मारे लेकिन दम्पति ने सभी लोक जाय की परवाह न करते हुए विधवा बहू की शादी एक युवक से तय कर दी। 2 मार्च 2024 को धूम धाम से विधवा बहू की शादी सम्पन्न कराई। सास ने मां बनकर बहू का कन्यादान भी किया। सुसराल वालों ने बहू के विवाह में क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया। इस पहल की सभी ने खूब सराहना की गई।
What's Your Reaction?






