Unnao news शराब कांड में आखिर चार का अंक क्यों भारी पड़ा

जहरीली शराब से दो की मौत फिर भी आबकारी पर कोई कार्रवाई नही पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल चार पुलिस कर्मी निलंबित

Dec 8, 2023 - 19:03
 0  123
Unnao news शराब कांड में आखिर चार का अंक क्यों भारी पड़ा
पुलिस की गिरफ्त में शराब कांड के आरोपी

Welive24, उन्नाव, शराब कांड । सोहरामऊ शराब कांड में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस विभाग ने एसो सहित चार कर्मियों को निलम्बन की कार्रवाई की है। आबकारी विभाग सकुशल है। गांव में पसरे सन्नाटे के बीच अधिकारियों के वाहनों के सायरन बज रहे हैं।. सोहरामऊ थाना क्षेत्र बिचपरी निवासी हुलासी और प्रथ्वीपाल की जहरीली शराब से मौत हो गई वहीं जयकरन गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच डाक्टरों के पैनल में हुआ। मौत की स्पष्ट पुष्टि न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शराब ठेके में कार्यरत राजकुमार पुत्र स्व तेगबहादुर निवासी तुलापुर थाना पीपरपुर जिला अमेठी, उन्नाव जिले के थाना बेहटामुजावर के तेरहा निवासी टिंकल पुत्र उमाशंकर यादव बांगरमऊ के माढापुर निवासी क्रष्णा जायसवाल पुत्र राम सजीवन और फतेहपुर के सुल्तानघोष थाना क्षेत्र के के एरायां निवासी रवि पुत्र वीरभद्र को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से 15 पौवा दीवाना ब्रांड 96 ढक्कन और एक पेचकस शराब को रंगीन बनाने के लिए रंग बरामद किया है। 

 घटना - पांच दिसम्बर को तीनों ने शराब ठेके से शराब खरीदकर शराब पी सुबह उनकी हालत खराब होने लगी परिजन उन्हें अस्पताल ले गये जहाँ इलाज के दौरान हुलासी और प्रथ्वीपाल ने दम तोड़ दिया। दो की मौत से गांव में कोहराम मच गया। वहीं तीसरा गम्भीर हालत में जिंदगी मौत से अस्पताल में लड रहा है। जहरीली शराब मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तब अधिकारी हरकत में आये। पुलिस विभाग ने एसो सोहरामऊ क्षेत्रीय दरोगा इन्द्र बहादुर दो कांस्टेबल आशीष पाण्डेय और राजेश को निलंबन करने की कार्रवाई की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow