Unnao news लोको पायलट का शव फांसी पर क्यों लटका
गांव में जमीन का विवाद चल रहा था दो वर्ष पूर्व रेलवे में भर्ती हुआ
उन्नाव । लोको पायलट युवक का शव फांसी पर लटके की सूचना पर चमडा जन सैलाब। सभी के मष्तिष्क में एक ही सवाल केन्द की नौकरी मिलने पर फांसी क्यो लगाई। उसकी जेब से मिले पत्र ने कुछ राज खोलने पर असर डाला जिसमें जमीन के विवाद का मामला आ रहा है। सुबह उसका भाई नये मकान पर गया दरवाजा बंद देख अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम को उसकी जेब में एक आरोप पत्र मिला है। हालांकि पुलिस अभी आरोप पत्र का खुलासा नहीं किया है चर्चा है कि जमीन का विवाद चल रहा है उसके मोबाइक का सिम गायब मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के भदियार निवासी प्रशान्त लोधी (30)पुत्र श्री श्याम रेलवे विभाग के लोको पायलट के पद पर भर्ती हुआ था। शुक्रवार को सूबह जंगेनगर स्थित नये मकान में कच्ची छत की बल्ली में लुंगी से उसका शव फांसी पर लटका मिला ।पिता ने बताया कि मामला संदिग्ध है इसी मकान का विवाद चल रहा है जिससे बेटा रात नौ बजे भदियार के पुराने घर से एक किमी दूर खाना खाकर जंगेनगर चौराहे पर नये मकान में सोने चला गया। सुबह घर न लौटने पर और फोन बंद होने पर अनहोनी की आशंका हुई । वहां पहुंचने पर अंदर से दरवाजा बंद था पीछे आंगन के रास्ते दूसरे की छत पर जामा जा सकता है। छत पर छढकर अंदर देखने पर फांसी की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची सीओ माया राय थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने शव का परीक्षण किया। उसकी जेब में एक आरोप पत्र मिलने की जानकारी मिली है पुलिस के मुताबिक पत्र में जमीन के विवाद में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी पडोसी गांव के लोगो पर है। पुलिस पत्र का खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?