Unnao Murder गमछे से गला घोंट कर युवक की हत्या

दूसरे दिन जंगल में मिला युवक का शव पुलिस मामले की जांच में जुटी

Jun 6, 2024 - 10:12
 0  733
Unnao Murder गमछे से गला घोंट कर युवक की हत्या

उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के ककरा नदी पर एक युवक का शव मिला। उसके गला गमछा से कसा है।बगल में बाइक खड़ी है। मुह से खून निकलता देख परिजनों के हत्या की आशंका जाहिर की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के पंडितखेडा निवासी मेवालाल (38)पुत्र स्व रामस्वरूप किसानी करता था। साथ ही पेड़ो की खरीद करता था। पत्नी मंजू ने बताया कि पांच जून को सुबह आठ बजे घर से निकला था। सायं तीन बजे के बाद मोबाइल की घंटी बजती रही फोन नहीं उठा। गुरुवार को सुबह ककरा नदी की पकरी पर शव मिलने की जानकारी मिली। पावा चौकी पुलिस पहुंची । उसका गला गमछा से कसा है मुंह से खून निकल रहा है। बायें हाथ में बाइक की चाबी फंसी है। पास ही पल्सर बाइक खड़ी मिली। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने मामले जांच शुरु की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow