Unnao jarnlist आसीवन में पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन

हक्कानिया कमेटी और राष्ट्रीय पत्रकार महासभा ने पत्रकार महासभा ने पत्रकारों को सम्मानित किया

Jan 1, 2024 - 15:28
 0  328
Unnao jarnlist आसीवन में पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन

उन्नाव । आसीवन स्थित इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी हक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स पर मेला कमेटी परिसर में हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा पत्रकार व समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविशंकर हवेलकर ने पत्रकारों को सम्मानित किया इस मौके पर आयोजक सहित सैकड़ों पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे। 

जनपद उन्नाव ब्लाक मियागंज क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा आसीवान में स्थित हजरत इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी हक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के 78 वें उर्स मुबारक पर हक्कानिया कमेटी एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए पत्रकारों को हक्कानिया। इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी हक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादानशीन अनवर रहमान जिलानी सफवी, एवं फैसल रहमान सफ़वी, व राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउंडर चेयरमैन श्रवण कुमार पांडे स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविशंकर हवेलकर ने सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी और पत्रकारों के हित में सरकार से लखनऊ में कार्यालय बनवाने का आस्वाशन दिया। पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश बाजपेई ने नज्म सुनाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुजाउर्रहमान सफवी, जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफवी, अजीम सफवी, ज़ैद रहमान सफवी, निरीक्षक जब्बार अकरम, आसीवन थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष जैगम नकवी, मीडिया प्रभारी हबीब अल्वी, अपर्णा राय, जमाल खांन, रानी खांन, एसएम जावेद, मिर्जा आलम शेर, जूहैर अहमद, राजा राजपूत, राजेश गौतम, रविशंकर, शालिनी यादव, राजा बाबू खान, दिलनवाज खान, सैफ सिद्दीकी, सहित सैकड़ों पत्रकार व समाज सेवी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

welive24 ​Welive24 is an Indian digital news platform operating under the tagline “Your Local Rajdoot.” It focuses on delivering timely and comprehensive coverage of local news, particularly in Uttar Pradesh, with an emphasis on cities like Unnao, Kanpur, and Lucknow.​