Unnao crime जयश्रीराम के नारे पर पड़ी गोली युवक की मौत भाई घायल

राम मंदिर के अवसर पर चंदा एकत्र करते जयश्रीराम अन्य समुदाय के युवक ने साथियों के साथ मारपीट व फायरिंग की

Jan 14, 2024 - 19:34
 0  322
Unnao crime जयश्रीराम के नारे पर पड़ी गोली युवक की मौत भाई घायल
नवीन गंगा पुल पर जाम लगाये लोगों को समझाती पुलिस

Welive24, उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोताखोर मोहल्ले में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चन्दा मांगने गये युवक ने जयश्रीराम के नारे से नाराज अन्यु समुदाय के लोगों ने जमकर ईंट पत्थर चलाकर मारपीट की । मारपीट में दो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से उर्सला अस्पताल कानपुर भेज दिया ।जहाँ एक की मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने नवीन गंगापुल पर जाम लगा हंगामा काटा। और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर डेढ़ घंटे बाद मामला शांत कराया।पुलिस चंदा मागने और फायरिंग से इंकार किया है। प्रसाशन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंपापुरवा निवासी प्रीती पत्नी विनोद कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मोहल्ले के काले अपने कई साथियों के साथ दिनाँक 14.01.2024 को समय करीब 11.45 बजे थाना गंगाघाट क्षेत्रान्तर्गत गोताखोर मोहल्ले में शराब के नशे में विनोद से रुपये की मांग की न देने पर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी बीच-बचाव करने पहुंचा उसका भाई दुर्गाशंकर उर्फ बउवा को भी जमकर मारा-पीटा, बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों की भीड़ देख ईंट पत्थर चलाये और फायरिंग की। मारपीट में दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। बलवा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जहां विनोद कश्यप की मौत हो गई। मौत की सूचना पर मौहल्ले में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगो ने नवीन गंगा पुल जाम कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने कानपुर जाने के लिए गंगा बैराज मार्ग से डायवर्जन कर। बवाल की सूचना पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच जाम लगाये लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया । इस बीच लगभग डेढ़ घंटे कानपुर गंगा पुल जाम रहा । प्रसाशन ने भारी सख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा ।

मृतक विनोद के भाई दुर्गा शंकर ने कहा 

अयोध्य में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। जिससे सार्वजनिक रुप से मोहल्ले में भाई व अन्य लोगों के साथ चंदा एकत्र कर रहे थे। वहीं जय श्रीराम का नारा लगा दिया जिससे गुस्साए काले ने रुपये छीनने का प्रयास किया। अपने कई साथियों के साथ मारपीट करने लगा गया। इसी बीच उसने विनोद पर फायरिंग कर दी जिससे भाई की मौत हो गई। पुलिस चंदा मागने और फायरिंग होने का इंकार कर रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow