Unnao सफीपुर इंस्पेक्टर का शव फांसी पर लटका मिला

सफीपुर कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा का शव उनके सरकारी आवास पर लटका मिला, एसपी ने जांच शुरु की

Jul 24, 2023 - 07:14
Jul 24, 2023 - 16:42
 0  1888
Unnao सफीपुर इंस्पेक्टर का शव फांसी पर लटका मिला
इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा की फाइल फोटो

Welive24

सफीपुर प्रभारी निरीक्षक का शव सरकारी आवास में फांसी पर लटका मिला ,  

एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की 

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के सफीपुर कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक का फांसी पर शव लटका मिला। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर का शव उनके सरकारी आवास में फांसी पर लटका होने की सूचना पुलिस कर्मियों ने एसपी को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने जांच शुरु कर उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि उनके परिवार से फोन आने के बाद आत्महत्या का कदम उठाया। 

बाइट देते अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह 

अमरोहा जिला के निवासी अशोक कुमार वर्मा सन 2012 में आश्रित कोटे से दारोगा के पद पर नियुक्त हुए थे। प्रोन्नति के बाद निरीक्षक बने थे। इसी जुलाई माह में उनका ट्रांसफर लखनऊ रेंज के खीरी से उन्नाव हुआ था। पांच जुलाई को एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने उन्हें सफीपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया था। रविवार सायं गस्त के बाद कोतवाली पहुंचे और देररात सरकारी काम निपटाने के बाद अपने सरकारी आवास में चले गए।अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि देर रात की गस्त के लिए पुलिस कर्मी बुलाने के लिए उनके आवास पर गया। जहाँ प्रभारी निरीक्षक को फांसी पर लटका देख हैरान होकर उसकी चीख निकल गई । उसने इसकी जानकारी मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। 

 घटना की जानकारी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को दी गई। सूचना पर एसपी व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह , सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला, सिओ सिटी आनन-फानन सफीपुर पहुंचे और उन्होंने जांच कर घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी है। एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि प्रथम जांच में उनके फोन पर घर से बातचीत हुई है उसी में किसी बात से छुब्ध होकर फांसी लगा ली शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow