Unnao श्रीकृष्ण की माखन चोरी लीला को देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Sep 12, 2023 - 20:04
 0  46
Unnao श्रीकृष्ण की माखन चोरी लीला को देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

Welive24 उन्नाव। ब्लाक  फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के बरौंकी में छह दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जन्मोत्सव के अवसर पर ग्रामीणों ने कृष्ण लीला का मंचन कराया। बाल कलाकारों ने कार्यक्रम के छठवें दिना माखन चोरी की लीला कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर आयोजक सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बरौकी निवासी संजय ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन कराया। जन्मोत्सव के अवसर पर पर छह दिवसीय कृष्ण लीला का मंचन कराया। लीला में बाल कलाकारों ने अभिनय किया। छठवें दिन बालरुप श्रीकृष्ण ने माखन चोरी की अभिनय किया उनके साथ उनके ग्वालबालो ने साथ दिया। कंस को कर के रुप में माखन गोकुल से मथुरा जाता था। श्रीकृष्ण ने कर को रोकने के लिए माखन चोरी की लीला किया था। मथुरा जाने वाले रास्ते पर श्रीकृष्ण अपनी टोली के साथ छुपकर साखियों की माखन से भरी मटकियां फोड कर माखन को चुरा कर खा लेते जिससे माखन मथुरा नहीं पहुंच रहा था। जिससे कंस ने क्रोधित होकर कृष्ण को मारने के लिए मथुरा निमंत्रण दे दिया। माखन चोरी की लीला देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। इस मौके पर सुखवीर, संजय, संदीप, प्रभु दयाल , केवलजीत, रवी, कलांकारो, के नाम अजय, सुजीत, अमित,दिनेश, जितेंद्र,प्रिंस सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow