Patel jayanti चकलवंशी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

जन शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एसो ने हरी झंडी दिखा कर एक किमी रैली को रवाना किया

Nov 1, 2023 - 18:33
 0  17
Patel jayanti चकलवंशी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

Welive24 उन्नाव 31 अक्टूबर 2023। कस्बा चकलवंशी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ह जयंती के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान ने एक किमी पैदल रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। पद यात्रा शुभारम्भ थाना प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके छात्र, व्यापारी और संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे।. ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के कस्बा चकलवंशी में जन शिक्षण संस्थान ने सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । आयोजक ने चकलवंशी से भूमेश्वर मंदिर तक पैदल रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारम्भ माखी थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सामिल छात्र व्यापारी और संस्थान के कर्मचारियों ने भारतमाता की जय घोष के साथ यात्रा का एक किमी दूर भूमेशवर मंदिर पर समापन किया गया। जहॉं एसो वीरबहादुर सिंह ने लोगों को देश की अखंडता और सम्प्रभुता की सपथ दिलाई। इस मौके पर जेएसएस संस्था के परियोजना अधिकारी सुनील पांडेय मलखान सिंह, प्रधान अनूप सिंह चंदेल राजू चौरसिया, राधेश्याम लोधी, सोनू पाल, अजय सिंह, धनन्जय सिंह, अजीत सिंह आशीष सिंह, देवेन्द्र सिंह मनीष सिंह अंकित कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow