Auriya News काँपा दुष्कर्म का आरोपी , पाक्सो कोर्ट द्वारा तीन माह मे सजा-ए मौत -फांसी

काँपा दुष्कर्म का आरोपी , पाक्सो कोर्ट द्वारा तीन माह मे सजा-ए मौत

Jun 28, 2023 - 17:02
 0  368
Auriya News  काँपा दुष्कर्म का  आरोपी , पाक्सो कोर्ट द्वारा तीन माह मे सजा-ए मौत -फांसी
दुष्कर्म का आरोपी

औरैया । तीन माह पूर्व नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई । सजा सुनते ही आरोपी की पैरो के नीचे से मानो जमीन खिसक गई ।  बुधवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो मनराज सिंह ने तीन माह के अंदर साक्ष्यों और वकीलो की दलीलों को सुनते हुये सजा का एलान कर दिया । पीड़ित परिवार को उम्मीद से पहले उयाय मिलते ही उनकी  आंखे छलक आईं ।


 जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा ने अनुसार अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव की  आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की रिपोर्ट 22 मार्च 2023 को पुलिस ने  दर्ज की थी रोपोर्ट मे मवेशी चरा रही आठ वर्षीय बालिका को टॉफी का लालच देकर आरोपी खेत में ले गया। शराब के नशे में बालिका के साथ  दुष्कर्म किया। लोक लाज से बचाने के लिए उसकी निर्मम हत्या कर शव छुपा दिया था  ।

पुलिस गुमशुदा बालिका  की तलाश मे जुट गई थी। नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिए एसपी चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान मय पुलिस टीम ने घटनास्थल का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया । साक्ष्यों के आधार पर कई संदिग्ध व्यक्तियों को  हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें बालिका के गांव में चल रही आटा चक्की पर काम करने वाले गौतम सिंह  से भी पूछताछ की गई। आरोपी की निशानदेही पर बालिका  के शव को बरामद किया गया था। पुलिस की पूंछताछ मे जुर्म कबूल करते हुये कहा की  किसी को घटना की भनक न लगे इस मंशा से बालिका का गला दबाकर हत्या कर दी। लापता बेटी की तलाश में जुटे परिजन और पुलिस को दूसरे दिन में शव मिला।।

 गांव के लोग जब बच्ची को दिन-रात ढूंढते रहे तब इस शातिर आरोपी के द्वारा बालिका के शव को एक जगह से दूसरी जगह छुपा दिया गया था। एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच से वापस आते समय पिस्टल छीन कर फायर किया था और पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। पुलिस ने तत्परता से  कार्यवाही कर आठ दिन के अंदर  चार्ज शीट न्यायालय को भेज दिया ।

पुलिस की सक्रिय पैरवी के फलस्वरुप तीन माह में न्यायालय ने  निर्णय को सुरक्षित कर लिया । 28 जून 2023 को निर्णय सुनाये जाने हेतु तिथि नियत की। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी अजीतमल के नेतृत्व में थाना अयाना पुलिस टीम स्तर से प्रभावी पैरवी की गई व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया। साथ ही विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी कर तीन माह में निर्णय कराया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow