उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में दो युवकों के शव फांसी पर लटकते मिले ।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
थाना सोहरामऊ क्षेत्र के पथरहा गांव निवासी राज किशोर(45) पुत्र गुरु प्रसाद परिवारिक कलह से परेशान हो कर एक माह पहले मुंशीगंज गांव में स्थित एक मजार पर रह रहा था। शनिवार को सुबह राजू तिवारी के बगीचे में आम के पेड़ में गमछे से उसका शव फांसी पर लटका मिला ।बाग में फांसी पर शव लटकता देख गांव में सनसनी फैल गई। मृतक चार भाइयों के बीच सबसे छोटा था बड़े भाई प्रह्लाद, चंद्रशेखर, मिथिलेश हैं मृतक के साढू का लड़का प्रमोद पुत्र राम कृष्ण निवासी गढी चुनौती थाना बंथरा लखनऊ घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचा और पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि मृतक की अपने भाइयों से अनबन चल रही थी इसलिए वह घर छोड़ कर आया था और यहां पर फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पत्नी राम कुमारी गभींर बीमारी से ग्रसित है और चलने में असमर्थ है मृतक के दो पुत्र अंकुश व अंकुल हैं जो दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं एक बेटी अंकिता घर पर मां के साथ रहती है मृतक के तीनों भाई घटना की सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंचे।आसीवन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
दूसरी घटना
आसीवन थाना क्षेत्र के गांव कादिरपुर निवासी अंशु जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जयसवाल उम्र 26 वर्ष कानपुर नगर के थाना स्वरूप नगर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव शराब ठेका के अंदर ही केबल वायर से फांसी पर लटकता मिला स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कानपुर हैलट भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते हैं स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक अंशु जायसवाल का बीते वर्ष की 2 मई को सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी कोमल पुत्री प्रेमशंकर के साथ विवाह हुआ था मृतक अपने शादी की सालगिरह 2 मई को मनाने गांव आया था और 3 मई को वापस कानपुर दुकान पर चला गया था।मृतक अंशू की पत्नी दो माह की गर्भवती है।मृतक तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था हिमांशु, प्रियांशु व छोटी बहन निधि है जो कि सभी अविवाहित है। मां पूनम सहित सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।