मियाँगंज सीएचसी मे बाहर की मंहगी जांच और दवाए लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी

मियाँगंज सीएचसी मे बाहर की जांच और दवाए लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पैथालजी की ब्यस्था है बाहर की दावा और जांच लिखने के लिए सी एच सी मशहूर है  इससे पहले सी एम ओ ने बाहर की दवा लिखने के लिए माना किया है 

Apr 19, 2023 - 23:22
 0  430
मियाँगंज सीएचसी मे बाहर की मंहगी जांच और दवाए लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी
मियाँगंज सीएचसी मे बाहर की मंहगी जांच और दवाए लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी

मियाँगंज सीएचसी मे बाहर की जांच और दवाए लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पैथालजी की ब्यस्था है बाहर की दावा और जांच लिखने के लिए सी एच सी मशहूर है  इससे पहले सी एम ओ ने बाहर की दवा लिखने के लिए माना किया है 

 बाहर की मंहगी दवा मंगाने पर मरीजों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्य चिकत्साधिकारी उन्नाव व डिप्टी सीएमओ को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि सरकारी डाॅक्टर अपने फायदे के लिये निजी पैथोलॉजी में जांच करवा कर बाहर से मंहगी दवा मंगवा रहे हैं। जिससे गरीब रोगी मंहगी दवा खरीदने को मजबूर हैं।


आसीवन थाना क्षेत्र के गांव ऐनी खुर्द निवासी सुमेर ने बताया क कि वह बुधवार को पत्नी रिंकी उम्र 37 वर्ष को मामूली चक्कर आने पर 19 अप्रैल को मियाँगंज सीएचसी में दवा लेने गया था। जहां तैनात डाॅक्टर दिनेश कुमार पर आरोप लगाते हुये कहा कि डाॅक्टर ने बाहर के एक निजी पैथोलॉजी से 600 रुपये की जांच कराकर 750 रुपये की मंहगी दवा मंगवाया। जिसपर सुमेर ने फोन द्वारा जिलाधिकारी उन्नाव को शिकायत कर जांच की मांग की है वहीं थाना क्षेत्र के गांव बीरू गढ़ी निवासी दीपिका सिंह पत्नी नान्हू सिंह उम्र 35 वर्ष को पैर में दर्द के साथ सूजन होने दिखाने के लिये मियाँगंज सीएचसी पहुंची जहां पर चिकित्सक दिनेश कुमार ने 950 रुपये की बाहर की जांच व 950 रुपये की बाहर की दवा लिख दी जिसपर पीड़िता के पति नान्हू सिंह ने मुख्य चिकत्साधिकारी उन्नाव डाॅक्टर सत्य प्रकाश को फोन पर शिकायत कर डाॅक्टर दिनेश कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है वहीं जानकारी होने पर चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर डाॅक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

  सरकारी डाॅक्टर अपने फायदे के लिये निजी पैथोलॉजी में जांच करवा कर बाहर से मंहगी दवा मंगवा रहे हैं। जिससे गरीब रोगी मंहगी दवा खरीदने को मजबूर हैं ।
29 मार्च को आसीवन थाना क्षेत्र के गांव ऐनी खुर्द निवासी सुमेर ने बताया क कि वह बुधवार को पत्नी रिंकी उम्र 37 वर्ष को मामूली चक्कर आने पर 19 अप्रैल को मियाँगंज सीएचसी में दवा लेने गया था। जहां तैनात डाॅक्टर दिनेश कुमार पर आरोप लगाते हुये कहा कि डाॅक्टर ने बाहर के एक निजी पैथोलॉजी से 600 रुपये की जांच कराकर 750 रुपये की मंहगी दवा मंगवाया। जिसपर सुमेर ने फोन द्वारा जिलाधिकारी उन्नाव को शिकायत कर जांच की मांग की है वहीं थाना क्षेत्र के गांव बीरू गढ़ी निवासी दीपिका सिंह पत्नी नान्हू सिंह उम्र 35 वर्ष को पैर में दर्द के साथ सूजन होने दिखाने के लिये मियाँगंज सीएचसी पहुंची चहूं पर चिकित्सक दिनेश कुमार ने 950 रुपये की बाहर की जांच व 950 रुपये की बाहर की दवा लिख दी जिसपर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow