Accident मार्ग दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए
अलग-अलग बाइक हादसे
उन्नाव । अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद निवासी हसीन पुत्र जमील बाइक से सरोसी जा रहा था। भूमेश्वर-सरोसी मार्ग पर गुलाबखेडा गांव के पास सामने से सदर कोतवाली के पतारी निवासी सुमित सैनी पुत्र किशनलाल बहन लक्ष्मी को लेकर जा रहा था। दोनो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई बाइक सवार तीनो लोग घायल हो गये।
दूसरी घटना में माखी थाना क्षेत्र के पोलेखेडा निवासी महेन्द्र पुत्र शिवशंकर गांव के साथी हेमराज के साथ चकलवंशी की ओर बाइक से जा रहे थे। रास्ते खडे बबलू की बाइक में टक्कर मार दी तीनो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया हैचकलवंशी। अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
What's Your Reaction?