भरत चले लेकर चल पडे राम की खडाऊं

Dec 28, 2025 - 20:44
 0  1
भरत चले लेकर चल पडे राम की खडाऊं

भरत चले लेकर चल पडे राम की खडाऊं

भाईजी सतीश बाजपेई

उन्नाव, बाबा जंगलेश्वर धाम परियर में चल रही पावन श्री राम कथा में आज आठवें दिन भरत का अपने भाई श्री राम को वापस लाने चित्रकूट पहुंचकर उन्हें मनाना किन्तु अन्त में भइया राम की चरणपादुका लेकर अयोध्या वापस आने का प्रसंग सुन श्रोता अपने आंसू न रोक सके |

बाबा जंगलेश्वर धाम परियर में चल रही श्री राम कथा के आठवें दिन व्यास जी श्री छोटे सरकार शोभन द्वारा भरत के अयोध्या वापस आने पर राजा दशरथ की मृत्यु का समाचार मिलने पर बहुत दुखी हुए | लेकिन जब जाना कि भइया राम सीता लखन सहित अयोध्या छोड़ कर वन को चले गए तब भरत जी ने कहा कि मुझे पिता की मृत्यु से इतना दुखी नही जितना राम के अयोध्या छोडने से दुखी हुआ हूँ | और ऐसा सुनकर भरत राम को अयोध्या वापस लाने के लिए चल पडे वन की ओर साथ में माता कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा सहित पूरी अयोध्या नगरी चल पडी | चित्रकूट पहुंचकर भरत ने राम जी से बहुत विनय किया किंतु राम के वापस न आने पर उनकी खडाऊं को सिर पर सिरोधार करके अयोध्या वापस आए

श्री राम कथा सुनने व व्यास जी का आशीर्वाद लेने राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउण्डर चेयरमैन श्रवण कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफवी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मो . जमाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हबीब अलवी, रामकुमार वर्मा डायरेक्टर नेहा हास्पिटल परियर सहित भारी संख्या में भक्तगण पहुंचे | सभी ने भगवान श्री सीताराम जी की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया | राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के डिप्टी चेयरमैन भाईजी सतीश बाजपेई और विपिन अवस्थी युवा जन नेता ने सभी अतिथि गणों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow