पंचम दिवसीय श्री राम कथा में सीता विवाह की मनमोहक कथा सुन उत्साहित हुए दर्शक
पंचम दिवसीय श्री राम कथा में सीता विवाह की मनमोहक कथा सुन उत्साहित हुए दर्शक
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, बाबा जंगलेश्वर धाम परियर में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में सीता राम विवाह की मनमोहक कथा का रसास्वादन आचार्य द्वारा भक्तों को कराया गया |
परियर में बाबा जंगलेश्वर धाम में आचार्य छोटे सरकार शोभन के मुखारविंद से श्री राम कथा का रसास्वादन भक्तों को कराया जा रहा है | कथा के पांचवे दिन रामचरित मानस ग्रन्थ के अनुसार गुरु विश्वामित्र का यज्ञ में राछसों के उत्पात से दुखी होकर राजा दशरथ से उनके प्रिय पुत्र राम और लक्ष्मण को अपने यज्ञ को पूर्ण करने के लिए मांग कर लाना, अहिल्या उद्धार और सीता राम विवाह का मनोहर दृश्य उपस्थित जनसमूह के बीच प्रस्तुत किया |
श्रोताओं का भारी जनसैलाब मर्मज्ञ और मनोहर कथा का आनंद लेते रहे|
साथ ही आज तुलसी पूजन दिवस भी बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने तुलसी पूजन किया| अन्त में प्रसाद वितरण किया गया |
What's Your Reaction?