Unnao news कक्षा 11 का छात्र लापता
मौसी के यहाँ हरदोई के संडीला में रहता था

उन्नाव। हरदोई के संडीला में मौसी के रहकर कक्षा 11 का छात्र लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की कहीं पता न चलने पर पुलिस को तहरीर दी है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव के गौरिया कलां निवासी रजत उर्फ उत्कर्ष पुत्र राजेन्द्र हरदोई के संडीला में एक कोचिंग में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था। 25 जुलाई को साम पांच बजे अचानक कहीं लापता हो गया। उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सम्पर्क सूत्र (परिजन)-7985433301,9621177989
What's Your Reaction?






