Unnao crime बाइक सवार लुटेरों के हौसले बुलंद दो दिन में माखी व अजगैन थाना क्षेत्र को बनाया निशाना
सैकड़ों बरातियों के सामने बैग छीनकर लुटेरे भागे । यूनिवर्सिटी के सामने बाइक रोकवा कर लूट

उन्नाव । बाइक सवार लुटेरो का कहर जारी है। लगातार लोगों से बैग छीनने की घटनायें बढती जा रही है। पुलिस लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन के आधार पर लुटेरों को पकड़ने कवायद कर रही है।
17-05-2025 की रात
माखी थाना क्षेत्र के जंगली खेडा निवासी श्यामसुन्दर की बेटी की शादी बन्दाखेडा के एक गेस्टहाउस में बाइक सवार लुटेरो ने दुल्हन के चाचा को निशाना बनाया । शादी की देखरेख कन्या का चाचा रामसजीवन कर रहे थे। श्यामसुन्दर ने बताया कि भाई के पास बैग में लगभग 75 हजार रुपये थे । शनिवार की रात लगभग 11 बजे बारात के स्वागत के लिए भाई रामसजीवन कर रहे थे बारात की अगवानी के दौरान भूमेश्वर-सरोसी मार्ग पर गेस्टहाउस के सामने खडे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक भाई से रुपयों से भरी बैग छीनकर भाग निकले । रुपये छीनने की खबर फैलते ही अफरातफरी मच गई। लोगों ने लुटेरों का बाइक से पीछा किया। लुटेरे सरोसी की ओर जंगेनगर चौराहे से पावा की ओर भाग निकले। सैकड़ों लोगों के सामने लूट की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। सूचना पर पहुंचे एसपी दीपक भूकर सीओ मधुपनाथ मिश्रा मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा व चौकी प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। एसपी ने स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया है। पुलिस ने बारात में सामिल लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया है। स्वाट टीम ने जंगेनगर, पावा, बेधनू गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला ही रही थी ।
कि दूसरी घटना
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरांवा निवासी सोनू रावत नवाबगंज ब्लाक जा रहे थे के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया बाइक की चाबी भी छीनकर फेंक दिया। रुपयों लेकर भाग निकले। सोनू ने पुलिस को तहरीर दी है ।
What's Your Reaction?






