Unnao accident डंपर ने बाइक सवार को रौंदा दो की मौत

हादसे में साथी घायल युवक बहन की शादी के कार्ड बांटने गया था

Apr 12, 2025 - 23:25
 0  149
Unnao accident डंपर ने बाइक सवार को रौंदा दो की मौत

उन्नाव । डंपर का कहर बाइक सवार दो युवकों की मौत साथी गम्भीर रुप से घायल। घायल युवक बहन की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने गया था। हादसा माखी थाना क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चकलवंशी पेट्रोल पम्प के बंगला गांव के पास हो गया। आटो को बचाने में डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सफीपुर सीएचसी भेज दिया।जहाँ डाक्टर ने उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है चालक मौके से भाग निकला। घायल युवक बहन की शादी के कार्ड बांटने गया था।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हिरुवाखेडा निवासी सरवन पुत्र प्रकाश माखी थाना क्षेत्र के पूरानिस्फपंसारी के पंकज और नरेशके साथ बाइक से घर जा रहे था। साम सात बजे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी पेट्रोल पम्प बंगला गांव के पास उन्नाव की ओर जा रहा डंपर ने एक आटो को बचाने में बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों युवकों को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में पंकज की मौके पर मौत हो गई। डंपर उसके सर को कुचलता हुआ निकला। नरेश डंपर के पिछले पहिया में फंस गया। राहगीरों ने उन्हें निकाल कर एम्बुलेंस से सफीपुर सीएचसी भेज दिया जहॉ डाक्टर ने नरेश को भी मृत घोषित कर दिया है। सरवन की हालत नाजुक देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में बाइक के परखचे उड गये। सरवन की बहन शांती की शादी 30 अप्रैल को है। बहन की शादी के निमंत्रण बांटने गया था। बहन ने बताया कि भाई बिना बाइक के पैदल घर से निकला था। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो स्की। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है चालक मौका पाकर डंपर छोड़ कर मौके से भाग निकला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow