Unnao वीआईपी की जगह पत्रकारों ने ढाबे का किया शुभारम्भ

वीआईपी को सेलेब्रिटी बनाने वाले पत्रकार आज स्वयं बने वीआईपी, पत्रकारों ने संयुक्त रुप से किया ढाबे का उद्घाटन

Jul 21, 2023 - 21:42
 0  365
Unnao वीआईपी की जगह पत्रकारों ने ढाबे का किया शुभारम्भ
ढाबे का उद्घाटन करते पत्रकार

मियाँगंज । लखनऊ बांगरमऊ राजमार्ग पर आसीवन मियाँगंज के मध्य द स्पाईसी रुट ढ़ाबा का उद्घाटन क्षेत्रीय पत्रकारों ने फीता काटकर किया । ढ़ाबा के संचालक सलमान अहमद,शय्यद रेहान अहमद व ढ़ाबा व्यवस्थापक पत्रकार मिर्जा आलम शेर ने सभी अतिथियों व पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की आप सब ने उपस्थित होकर इस शुभ घड़ी में हमारा हौशला बढाया है आप सभी सदैव सम्मान के पात्र हैं । इस अवसर पर पत्रकार सोने सिंह,पत्रकार फैशल रहमान सफ़वी,पत्रकार गुड्डू दुबे,पत्रकार राजा राजपूत,पत्रकार अशोक दुबे,पत्रकार भानू सिंह चन्देल,पत्रकार शीबू अहमद,पत्रकार राजेश गौतम,पत्रकार जितेन्द्र गौड़,पत्रकार एस एम जावेद,पत्रकार अंकित दीक्षित,पत्रकार अजीजुद्दीन,पत्रकार जियाउल हक,पत्रकार रज्जन सिंह,पत्रकार रविशंकर,ज़फर अंसारी प्रधान प्रतिनिधि,डॉ राजू अंसारी,मो० खालिद अंसारी दवा व्यवसाई,विपिन गुप्ता,राम प्रकाश यादव,चिकन व्यवसाई सलमान अहमद,तय्यब अली,मो० उबैद,हारून खान,जुनेद खान,अमित अंकज,बैरागी यादव,अंसार अहमद,तुषार दुबे एडवोकेट,पप्पू खान,गुलशाद अंसारी,अरबी,जाहिद,साकिब अफसार,शोएब खान,नौशाद बेग,उर्फी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow