Unnao news गणेश विसर्जन पर बड़ा हादसा मचा कोहराम
सई नदी के जलेश्वल घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के मौके पर शिक्षक व छात्र पानी में डूबे खोज जारी
उन्नाव। गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय हुआ बड़ा हादसा। गणेश प्रतिमा के विसर्जन करते भक्त गहरे पानी में जाने से गुरु और शिष्य डूब गये।जिससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाया है। गोताखोर शिक्षक और कक्षा 12 के छात्र को खोजने में जुटे।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के जलेश्वर मंदिर के पास सई नदी घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ए एल वाई मैनपुरिया में गणेश उत्सव मनाया गया। शनिवार को छात्र और अध्यापक गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने सई नदी पर पहुंचे। आचार्यों ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन कराया। अध्यापकों के साथ छात्र भी प्रतिमा को गहरे पानी में ले जाने के लिए जा रहे थे। तभी लखनऊ के शिक्षक अभिषेक, हरदोई के मल्वावा निवासी छात्र जयवीर पुत्र रामाधार कक्षा 12 पानी में डूब गये। नदी में डूबने से हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने गोताखोरों को उन्हें खोजने के लिए लगाया है। परिजनों में कोहराम मच गया। एसडीएम नवीन चन्द्र सीओ और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।तीन घंटे बात गोताखोरों ने छात्र के शव को खोज निकाला। शिक्षक पानी में लापता। खोज जारी।
What's Your Reaction?