Unnao news गंगा के पानी से दलदल में फंसे गोवंश तहसील प्रसाशन ने रेस्क्यू कर निकाला
गंगा के पानी से दलदल में फंसे गोवंश तहसील प्रसाशन ने रेस्क्यू कर निकाला
उन्नाव। सदर तहसील क्षेत्र के देबीपुरवा के पास गंगा नदी के दलदल में ग्यारह गोवंश मवेशी फंस गये चौबीस घंटे बाद तहसील प्रसाशन ने रेस्क्यू कराकर बाहर निकाला। मवेशियों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण तमाशबीन बने रहे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला में अचानक गंगा का जल स्तर बढ गया। जिससे सदर तहसील मरौंदा मझवारा के पास देवीपुरवा गांव के पास गोवंशीय मवेशी चारा चरने गये थे। वहीं पानी के नीचे दलदल में ग्यारह मवेशी फंस गये। दलदल गहरा होने और पानी की धार से निकल नहीं पा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रसाशन को दी। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार तनवीर हसन,पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर मीना,के नेतृत्व में रेक्स्यू टीम द्वारा मौके पर जाकर सभी को सकुशल सूखे स्थान पर भेज दिया है। स्टीमर बोट द्वारा अधिकारी दो सौ मीटर दूर गोवंशीयों के पास पहुंचे। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों भीड़ मौजूद रही।
What's Your Reaction?