Unnao news, कुएं की जहरीली गैस से युवक व बकरी की मौत
गहरे कुएं में गिरी बकरी को निकालने के लिए युवक उतरा था।
उन्नाव। कुएं की जहरीली गैस से युवक व बकरी की मौत हो गई । कुएं से शव निकलते ही गांव में कोहराम मच गया।सरोसी बजार के पास बकरी चरते हुए कुएं में गिर गई थी। जिसको निकालने के लिए युवक कुएं में उतरा था। गहरे कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने भीड़ को हटा कर करीब दो घंटे बाद दोनों को निकाला। युवक को एम्बुलेंस से पुलिस जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव निवासी ओमप्रकाश सरोसी बाजार के पास बकरियां चरा रहा था। बाजार के पास एक पुराना लगभग 60 फीट गहरा कुंआ है।जिसके पास कुछ झाड़ियां उगी है बकरी चरते हुए कुएं केपास झाड़ियों की घास चरने लगी इसी बीच बकरी का पैर फिसल कर कुएं में गिर गई।चरवाहे ने बकरी गिरने की जानकारी आसपास के लोगों को दी। तभी गांव का अनिल रैदास (25) स्व दालचंद्र साइकिल से अपने घर जा रहा था। ओमप्रकाश ने बताया कि अनिल को बकरी कुंए में गिरने की जानकारी दी । जिससे अनिल रस्सी के सहारे कुंए में उतरा था । काफी देर तक अंदर से कोई आवाज न मिलने पर सोर मचाया। जिससे आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । ग्रामीणों ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने रस्सी में कांटा फंसा कर दोनो को बाहर निकाला। बकरी को मृत देख उसे वही छोड़ दिया और युवक को एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?