Unnao murder आखिर क्यों छोटे भाई के खून का प्यासा हुआ बड़ा भाई
सम्पत्ति के लालच में ईंट से कुचल कर छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी।
उन्नाव । सम्पत्ति के लालच में भाई के रिश्ते का कत्ल। बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ खेला खूनी खेल । बड़े भाई ने छोटे भाई को ईंटों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरु की।.
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ओसिया निवासी गोला उम्र 45 वर्ष कानपुर में मजदूरी करता था। रविवार को गांव आया था। सोमवार को उसके बड़े भाई करन सिंह से सम्पत्ति को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई ने पास पड़ी ईंट से छोटे भाई गोला के सर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई।हत्या की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश पाठक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ग्रामीणों में चर्चा है कि परिवार में लगभग बीस बीघा जमीन है जिसपर बड़ा भाई अकेले राज कर रहा है। छोटा भाई मजदूरी करके जीवन यापन करता था। पुलिस ने बड़े भाई करन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?