Unnao Allha बडे लड़ैया माडो गढ़ के छपक छपक बाजे तलवार
सरोसी के पंडित खेडा मे आल्हा गायक ने जोशीले अंदाज में आल्हा सुनाकर रोमांचित कर दिया
उन्नाव । 'बड़े लडैया माडो गढ़ के आल्हा, ऊदल और मलखान' की पंक्तियाँ से सुशोभित वीर रस के गायक ने आल्हा सुनाकर कर श्रोताओं में जोश भर दिया। आयोजकों ने पंडित खेड़ा स्थित मां कालिका देवी मंदिर परिसर में मेले दौरान आल्हा का आयोजन कराया। इस मौके पर सैकड़ों श्रोता वीर रस का आल्हा सुनकर रोमांचित हो उठे।
ब्लाक सरोसी क्षेत्र के पंडित खेड़ा स्थित मां कालिका देवी मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में आजाद आल्हा दल के आल्हा गायक लखन तिवारी ने नवरात्र के अवसर पर मां सरस्वती को याद करते हुए कहा कि 'कंठ में बैठो मोरे कंठेश्वर, जीभी में बैठो सरस्वती माय' आल्हा की शुरुआत की।उन्होंने आल्हा-ऊदल के जीवन से जुड़े माढौ की लड़ाई, नरवलगढ़ की लड़ाई और नवरात्र पर महिसुर मर्दन का जोश से भराआल्हा सुनाया उनके साथ साज पर तान देने वाले ढोलक पर पंकज तिवारी, झींका पर कन्हैया तिवारी, मंजीरे पर राकेश यादव ने समा बांध दिया। जोशीले अंदाज में आल्हा सुनकर श्रोताओं ने जोरदार करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। इस मौके पर पुतान बाबा, लखपति राजपूत, अरविंद, गोविंद रतीभान, रणधीर यादव, अवधेश यादव, आशुतोष राजपूत, रामसेवक राजपूत, सहित सैकड़ों श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मंदिर एवम् मेला समिति कमेटी के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी दर्शकों का आभार प्रकट किया गया । कमेटी ने आल्हा मंडली कलाकारों का माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
मां कालिका देवी मंदिर पंडित खेड़ा के वार्षिक मेले में लगे झूलो का बच्चो ने खूब आनंद उठाया वही महिलाओं ने भी खूब खरीदारी कर मेले का आनंद उठाया।
What's Your Reaction?