उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गंगा बैराज मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो का अगला टायर फट गया। अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रही एक के बाद एक तीन बाइकों में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर होने से एक बाइक धूं-धूं कर जल गई। हादसे में महिला, बच्चा समेत चार लोग गंभीर घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गंगा बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर-तीन के पास कानपुर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार का अगला टायर अचानक फट गया। जिससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और मरहला से कानपुर की ओर जा रहे। बारासगवर थाना क्षेत्र के पहाड़ खेड़ा निवासी बाइक सवार माधवेन्द्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक फिसलती हुई चली गई उस पर सवार माधवेन्द्र व उसका साथी ऊंचगांव निवासी शिवम तिवारी गंभीर घायल हो गये।
बाइक के फिसलने से उठी चिंगारी से उनकी बाइक धूं धूंकर जलने लगी । इसी बीच बोलेरो ने सामने से आ रही सोनू की बाइक में भी टक्कर मारी। जिससे उसमें बैठी ललऊ खेड़ा निवासी प्रीती यादव घायल हो गई। वहीं संजय गुप्ता की बाइक में टक्कर लगने से पत्नी संगीता गुप्ता, तन्वी गुप्ता और पांच साल का अयांश सड़क पर जा गिरे। जिसमें अयांश घायल हो गया । हादसे की जानकारी गंगा बैराज चौकी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने घायल माधवेन्द्र, शिवम व प्रीती को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहीं अयांश को कानपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया। उधर, बीच सड़क पर धू धूकर बाइक जलने से कुछ देर के लिये यातायात थम गया। जिससे रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाहनों को किनारे कराकर आवागमन शुरु कराया ।