sachin Seema इंडिया में धूम मचाने वाली प्रेमदीवानी पाकिस्तानी महिला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

एटीएस,केंद्रीय खुफिया एजेंसिया सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते इंडिया तक आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही

Jul 17, 2023 - 13:05
Jul 17, 2023 - 14:39
 0  34
sachin Seema इंडिया में धूम  मचाने वाली प्रेमदीवानी पाकिस्तानी महिला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
शोसल मीडिया एडिटेट
सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है। भारतीय स्त्री-पुरुष जानते हैं कि भारत में जब स्त्री पुरुष अत्यधिक प्रेम करने का दिखावा करे तो कहीं न कहीं प्यार में गोल माल है । पबजी खेलने के दौरान भारत के सचिन के संपर्क में सीमा हैदर आई और अपने पति को छोड़कर भारत आ गई हैं। चार बच्चों की मां के दिल में कितना प्यार भरा है जो बच्चों के संस्कार देने के बजाय प्यार के रील्स बना रही है। भारत के खुफिया तंत्र से एक चूक हुई अब दूसरी चूक नहीं होगी  पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में यूपी की एटीएस टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा हैदर के पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश तक आने और उसके  द्वारा मोबाइल फोन, सोशल मीडिया के माध्यम से किन - किन लोगों संपर्क स्थापित किया उसके बारे में पड़ताल कर रही है। 
सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने तक के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। वहीं ग्रेटर नोएडा के सचिन से संपर्क में कब से थी। दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत हुई है ।  सीमा हैदर के दुबई होकर नेपाल आने और आसानी से भारत में दाखिल होने की थ्योरी जांच एजेंसियों के गले नहीं उतर रही है। 
 सूत्रों की मानें तो एटीएस के दखल के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में अपने संपर्कों के जरिए सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल पता लगा रही हैं। उसके परिजनों के बारे में भी हर जानकारी बटोरी जुटा रही है।
पाकिस्तानी महिला की  प्रेम-कहानी
सोशल मीडिया की दुनिया में  खूब चर्चाओं में है। पाकिस्तान की सीमा कैसे भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आईं। विवाहित सीमा कैसे अपने पति को छोड़कर भारत में आ गईं। यह सब किस्से इंटरनेट की दुनिया में खूब देखा जा रहा हैं। सचिन और सीमा के प्रेम के किस्सों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है।छोटे बड़े सभी सोशल मीडिया के प्लेट फार्म अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए सीमा सचिन की प्रेम कहानी अपने अपने अंदाज में प्रस्तुत कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow