प्रेम प्रसंग में महिला ने पति व दूसरे प्रेमी की मदद से पूर्व प्रेमी की डंडा मारकर की हत्या

महिला ने पति व प्रेमी के साथ मिल कर पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट। फोन करके पूर्व प्रेमी को जंगल में बुलाया पहले से मौजूद पति व प्रेमी ने

Jun 2, 2023 - 16:37
 0  1184
प्रेम प्रसंग में महिला ने पति व दूसरे प्रेमी की मदद से पूर्व प्रेमी की डंडा मारकर की हत्या

उन्नाव । महिला ने पति व प्रेमी के साथ मिल कर पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट। फोन करके पूर्व प्रेमी को जंगल में बुलाया पहले से मौजूद पति व प्रेमी ने डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में छुपाया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चौबीस घंटे में घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया। 

मालूम हो कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर अखौली गांव निवासी राजेश प्रजापति उर्फ छन्नू 47 वर्ष का शव एक जून 2023 को भिटवा गांव से आधा किमी दूर वन विभाग के जंगल में गुरुवार सुबह पांच बजे खून से लथपथ मिला था।हत्या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसके बेटे अभिषेक ने पुलिस को सूचना दी कि पिता राजमिस्त्री का काम करते थे 31 मई 2023 को भिटवा गांव के राजेश पासी के यहां  काम करने के लिए साइकिल से गये थे । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी । पुलिस ने चौबीस घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल की सीडीआर के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग का निकला। पडोसी गांव गदनाखेडा निवासी एक महिला से पांच वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के समय महिला का फोन पर काफी लम्बी वार्ता निकली। महिला ने पूछताछ में बताया कि भिटवा निवासी सुरेंद्र कुमार से दोस्ती हो गई थी जिससे राजेश आये दिन परेशान करता था। परेशान होकर उसे ठिकाने लगाने के लिए पति और सुरेंद्र की मदद ली। तीनों ने मिलकर उसकी हत्या  की योजना बनाई। महिला ने 31 मई को सायं उसे फोन करके जंगल में बुलाया जहाँ पति गंगाराम और पुरुष मित्र सुरेंद्र कुमार पहले से मौजूद थे। झाड़ियों के पास उसके सर पर डंडा मारकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में छुपा दिया। वहीं उसका गमछा और कुछ दूरी पर मोबाइल छुपा दिया। पुलिस ने महिला की निसान देही पर आला कत्ल डंडा गमछा और मोबाइल बरामद कर लिया । पुलिस ने महिला उसके पति और नये पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow